समुद्र विज्ञान अर्थ, प्रकृति एवं विषय क्षेत्र – Oceanography : Meaning , Nature and Scope

समुद्र विज्ञान अर्थ एवं परिभाषा (Meaning & Definition)

समुद्र विज्ञान समुद्रों के अध्ययन का क्रमबद्ध विज्ञान है । इसके अन्तर्गत महासागरों एवं सागरों की भौतिक एवं रासायनिक अवस्था, वहाँ के जैव जगत् के विकास की विविधता का बहुआयामी स्वरूप, जल के घुलनशील व अघुलनशील तत्त्व एवं उनके जमाव, महासागरीय नितल एवं यहाँ की त्रिस्तरीय गतियों का सकारण अध्ययन किया जाता है। इस प्रकार समुद्र विज्ञान में जल संस्थानों के सभी पहलुओं की विस्तृत एवं सकारण व्याख्या की जाती है ।

Oceanography : Meaning , Nature and Scope

विज्ञान की इस विशेष शाखा को समुद्र विज्ञान कहा गया है जिसके अन्तर्गत महासागरीय जल की भौतिक-रासायनिक विशेषताओं, उसकी गहराई, तापमान, लवणता, विभिन्न प्रकार की गतियाँ, महासागरीय बेसिनों के नितल एवं जल में पायी जाने वाली विभिन्न प्रकार की वनस्पतियों तथा जीवों का अध्ययन किया जाता है। वस्तुतः इस विज्ञान का विकास भौतिक भूगोल की एक विशेष शाखा के रूप में हुआ है, जिसका मूल उद्देश्य जलमण्डल का वैज्ञानिक अध्ययन करना है इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर विभिन्न वैज्ञानिकों ने समुद्र विज्ञान को अलग-अलग ढंग से परिभाषित किया है ।

Best Geography books for UGC Net in Hindi

इनमें से कुछ विद्वानों द्वारा दी गई परिभाषाएँ निम्नलिखित हैं—

फ्रीमैन (O. W. Freeman) समुद्र विज्ञान का सम्बन्ध मौसम विज्ञान के ही समान भौगोलिक पृष्ठभूमि से है। इसका सम्बन्ध पृथ्वी के सर्वाधिक गतिशील भाग जलमण्डल से है। इसके अन्तर्गत ज्वार-भाटा धाराओं, महासागरीय जल के भौतिक गुण-धर्मो, समुद्र के तटों तथा महासागरों के नितल के उच्चावच, समुद्रों के जल में पाये जाने वाले जीवों तथा उनके प्रादेशिक वितरण आदि का अध्ययन किया जाता है ।

जॉन्सन तथा फ्लेमिंग (M. W. Johnson and R. H. Fleming) इनके अनुसार समुद्र विज्ञान समुद्र से सम्बन्धित सभी पक्षों का अध्ययन करता है। इसके साथ ही यह सागरीय विज्ञानों, जो महासागरीय सीमाओं तथा उनके नितल के उच्चावच, सागरीय जल की भौतिक एवं रासायनिक विशेषताओं, धाराओं के प्रकार तथा सागरीय जीव-विज्ञान के विविध पक्षों का अध्ययन करते हैं, के अर्जित ज्ञान को समाकलित करना है ।

प्राउडमैन (J. Proudman) समुद्र विज्ञान महासागरीय जल के भौतिक एवं जैविक गुण-धर्मों के सन्दर्भ में गति विज्ञान तथा ऊष्मा गतिकी के आधारभूत सिद्धान्तों का अध्ययन है ।

मारमर (H. A. marmer) समुद्र विज्ञान मुख्य रूप से महासागरीय बेसिनों के स्वरूप एवं उनकी प्रकृति, इनके जल की विशेषताओं एवं उनकी गतियों का अध्ययन करता है ।

उपर्युक्त परिभाषाओं से स्पष्ट है कि समुद्र विज्ञान प्राकृतिक विज्ञान की वह शाखा है जिसका सम्बन्ध समुद्र एवं समुद्र में घटित होनेवाली घटनाओं से है । अतः विज्ञान की जितनी शाखाओं का सम्बन्ध पृथ्वी के अध्ययन से है, समुद्र-विज्ञान उनमें से एक है। विभिन्न समुद्री घटनाओं के सामान्य वर्णन करने से इस विज्ञान को भौतिक भूगोल की विशिष्ट शाखा के रूप में मान्यता प्रदान की जाती है। आधुनिक काल में समुद्र-विज्ञान में भी क्रांतिकारी परिवर्तन हुए हैं । आधुनिक काल में विभिन्न सागरीय घटनाओं एवं समस्याओं का समाधान भौतिकी एवं गणितीय सिद्धान्तों एवं समीकरणों के अनुसार किया जाता है

महासागरों की स्थिति एवं विस्तार (Location and Extent of the Oceans)

 पृथ्वी के धरातल के कुल क्षेत्रफल 510.1×106 वर्गकिलोमीटर के 70.8% भाग पर महासागरों का विस्तार है । शेष 29.2% भाग पर स्थलमण्डल का विस्तार है । वास्तव में पृथ्वी की सतह पर एक अविच्छित महासागर का फैलाव पाया जाता है । सभी महासागरों में प्रशान्त महासागर सबसे बड़ा तथा सर्वाधिक गहरा है । यह इतना बड़ा है कि सम्पूर्ण स्थल भाग का क्षेत्रफल अकेले प्रशान्त महासागर के क्षेत्रफल से भी कम है ।

महासागरों तथा सागरों का क्षेत्रफल (Area of the Oceans and Seas)

 

महासागर एवं सागर

 

          क्षेत्रफल (मिलियन वर्ग किलोमीटर में)

 अटलांटिक महासागर82.22
 हिन्द महासागर73.44
 प्रशान्त महासागर165.25
 आर्कटिक महासागर14.06
 बाल्टिक सागर0.42
 हड़सन खाड़ी1.23
 लाल सागर0.44
 फारस की खाड़ी0.24
 उत्तरी सागर0.58
 सेन्ट लारेन्स खाड़ी0.24
 बेरिंग सागर2.27
 जापान सागर0.80
 अण्डमान सागर0.16
 कैलिफोर्निया खाड़ी0.10
 इंगलिश चैनल1.53

 

प्रकृति (Nature)

  महासागर हमारे भौतिक पर्यावरण के महत्त्वपूर्ण अंग है । पृथ्वी पर सम्पूर्ण जीव-जगत् का अस्तित्व महासाग के कारण है। विश्व के सभी महासागरों का कुल आयतन 1.4 बिलियन घन किलोमीटर है।

महासागरों की प्रकृति अनोखी है । जल की इस विशाल राशि में सौर ऊर्जा के भण्डारण की अत्यधिक क्षमता है । स्थल की अपेक्षा जल की विशिष्ट ऊष्मा अधिक होने के कारण स्थल की अपेक्षा जल देर से गर्म और शीतल होता है । इसका बहुत प्रभाव जलवायु पर पड़ता है। समुद्रों के निकटवर्ती क्षेत्रों की जलवायु, जल की इसी विशेषता के कारण सम बनी रहती है । स्थल एवं जल के विभिन्न गुणों के कारण ही स्थल समीर एवं समुद्र समीर चलते हैं।

समुद्रों का जल गतिशील होता है । महासागरीय धाराएँ, लहरें, ज्वार-भाटा आदि इसके प्रमुख उदाहरण हैं। जल की इन विभिन्न गतियों के कारण समुद्रों की सतह के तापमान के ऊष्मन एवं शीतलन में स्थल की तुलना में अधिक समय लगता है । महासागरों की इस विशेषता का वायुमण्डलीय तापमान पर विशेष प्रभाव पड़ता है । समुद्र तल में होनेवाले परिवर्तनों का प्रत्यक्ष सम्बन्ध हिमनदों से होता है । जलवायु परिवर्तन तथा समुद्रतल के परिवर्तन में भी घनिष्ठ सम्बन्ध है ।

महासागरों तथा समुद्रों में हजारों प्रकार के जीव तथा वनस्पतियाँ पायी जाती हैं। इनमें कुछ अत्यन्त सूक्ष्म आकार की होती है। इन्हीं समुद्री जीवों के मृतक शरीर के खोल नितल पर निक्षेप के रूप में एकत्रित होते रहते हैं । इन निक्षेपों से उन दशाओं का बोध होता है जिनमें तत्कालीन जीवों का विकास हुआ था । समुद्र विज्ञान की इसी प्रकृति के आधार पर विगत भूवैज्ञानिककल्पों की जलवायु में हुए परिवर्तनों का अनुमान लगाया जाता है ।

आर्थिक दृष्टि से भी महासागर बहुत ही धनी एवं महत्त्वपूर्ण है । महासागरों एवं सागरों अथवा खाड़ियों के निकटवर्ती क्षेत्रों में खनिज तेल, प्राकृतिक गैस तथा कोयले के विशाल भण्डार दबे पड़े हैं। महासागरों में खनिज सम्पदा के विशाल भण्डार विद्यमान हैं ।

विश्व की निरन्तर बढ़ती हुई जनसंख्या के भोजन की समस्या का समाधान भी समुद्र विज्ञान से संभव है। I भोजन का पोषक तत्त्व प्रोटीनयुक्त मछली यहीं से प्राप्त की जाती है। अन्य समुद्री जीवों तथा वनस्पतियों से भी प्रोटीन की बड़ी मात्रा प्राप्त की जा सकती है । महासागर यातायात का भी एक प्रमुख साधन माना जाता है । अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार एवं सामरिक दृष्टि से भी महासागरों का विशेष महत्त्व है ।

महासागरों की एक अनोखी प्रकृति है- भूकम्प जनित सुनामी लहरें, ये लहरें महाविनाशकारी होती है । अतः उपर्युक्त तथ्यों से स्पष्ट होता है कि महासागरों की प्रकृति बहुत ही दिलचस्प है। यह हमारे वायुमंडल को ही नहीं वरन् सम्पूर्ण जैवमण्डल को प्रभावित करते हैं ।

विषय क्षेत्र (Scope)

समुद्र विज्ञान का विषय क्षेत्र बहुत ही व्यापक है । आधुनिक खोजों एवं अनुसंधान फलस्वरूप प्रतिदिन ही इसके विषय क्षेत्र में विस्तार होते जा रहा है। समुद्र विज्ञान को मुख्यतः दो शाखाओं में विभाजित किया जाता है-

  • भौतिक समुद्र-विज्ञान (Physical Oceanography)
  • सागरीय जीव-विज्ञान (Marine Biology)

परन्तु विशेषीकरण के वर्त्तमान युग में समुद्र-विज्ञान जैसे व्यापक विषय का अध्ययन समुद्रों की अन्यान्य विशेषताओं तथा उसको प्रभावित करनेवाले अन्य तथ्यों को ध्यान में रखते हुए कुछ प्रमुख उपशाखाओं के अन्तर्गत किया जाता है । इन उपशाखाओं का विकास स्वतंत्र विषयों के रूप में हुआ है और ये सभी समुद्रों का अध्ययन भिन्न भिन्न उद्देश्यों से करते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here