Mock Test for UGC NET, UPSC and other competitive exams : 9. Geography – भूगोल

Quiz for all exams
Share

Test Series

निर्देश : Instructions

कृपया निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़े।

  • Mock Test की अवधि : 30 Minutes
  • प्रश्नों की संख्या : 40
  • सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के हैं। प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से केवल एक ही सही होगा।
  • स्क्रीन पर एक समय में केवल एक ही प्रश्न दिखेगा।
  • सभी प्रश्न अनिवार्य तथा सबके अंक समान है।
  • Mock Test में नकारात्मक अंकन नही होगा।
  • प्रश्नों को ध्यानपुर्वक पढ़े और उत्तर दे।
  • निर्धारित समय शून्य होने पर Test स्वतः ही समाप्त हो जाएगा।

All the best

0%
0 votes, 0 avg
0

Time : 30 Minutes

Time up. Try next time.


Test Series : Geography

Mock Test :- 9. Geography

Quiz for all exams

1 / 40

सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा अथोलिखित कूट से सही उत्तर चुनिए :

(प्रक्रम)

(a) स्थायी तुषार

(b) पटलविरूपण

(c) प्रवाहित जलू

(d) समुद्री तरंगें

(स्थलरूप)

1. बाढ़कृत मैदान

2. पिंगो

3. स्टैक4

4. होस्ट

2 / 40

विश्व में सबसे अधिक चौड़ा महासागरीय छज्जा पाया जाता है?

3 / 40

निम्नलिखित में से कौन-सा एक, बादलों के रूपों, का भूमि से उनकी ऊंचाई के आरोही क्रम में, सही अनुक्रम है ?

4 / 40

सामान्य रूप से आहार शृंखला में कितनी कड़िया होती है?

5 / 40

निम्नांकित पर्वतों में से कौन-सा टर्शियरी युगीन अल्पाइन तन्त्र से सम्बन्धित नहीं है?

6 / 40

उच्चावच दिखाने का सबसे सही तरीका कौन सा है?

7 / 40

निम्न लिखित में कौन सी ठंडी जलधारा नही है?

8 / 40

निम्न्लिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?

9 / 40

प्रकाश संश्लेषण द्वारा ऊर्जा का कितना प्रतिशत भाग रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित हो जाता है?

10 / 40

सर्वाधिक तटीय अपरदन होता है-

11 / 40

निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?

12 / 40

संतृप्त वायु में वायु-कॉलम में स्थिर साम्यावस्था की प्रवृत्ति होती है, प्रवर्तमान ह्रास दर :

13 / 40

इकुमेन की संकल्पना का प्रतिपादन किसने किया था?

14 / 40

पारिस्थिक तंत्र में शैवाल का स्थान होता है?

15 / 40

निम्न कथनों में कौन से सही है?

1. लाल सागर के जल का तापमान फारस की खाड़ी के जल के तापमान से अधिक है

2. बाल्टिक सागर का जल काला सागर के जल से अधिक खारा है

16 / 40

सभ्यता के उत्थान में जलवायु महत्वपूर्ण कारक है. किसने कहा था?

17 / 40

निम्नलिखित में से कौन सी दक्षिणी भारत की सबसे ऊंची चोटी है-

18 / 40

केरल का कुट्टानाड या कुट्टानाडू प्रसिद्ध है-

19 / 40

दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :

 

(प्रक्रम)

(a) पटल विरूपण

(b) पवन

(c) स्थायी

(d) तरंगें

 

(स्थल रूप)

1. प्रतिरूपित भूमि

2. होस्स्ट

3. स्टैक

4. बरखान

20 / 40

निम्नांकित भूगर्भिक समयों का सही कालानुक्रम दिए गए कूट से चुनिए :

1. सिल्यूरियन

2. कर्बोनिफेरास

3. परमियन

4. डिवोनियन

21 / 40

निम्नलिखित में से कौन-सा भौगोलिक रूप से ग्रेट निकोबार के सबसे निकट है-

22 / 40

नीलगिरी और अन्नामलाई पहाड़ियों के बीच स्थित दर्रा है:

23 / 40

निम्नांकित ज्वालामुखीय उद्गारों में से कौन-सा सर्वाधिक विस्फोटक है?

24 / 40

उत्पत्ति की दृष्टी से निम्न पर्वत श्रेणियों में से सबसे नवीनतम कौन सी है?

25 / 40

निम्नांकित युग्मों में से कौन सा एक सही सुमेलित है ?

26 / 40

भूगोल गणितीय संबंधों का विज्ञान है. किसने कहा था?

27 / 40

शैलों के स्वस्थान पर अपघटन एवं विखण्डन की प्रक्रिया को कहते हैं :

28 / 40

निम्नलिखित में से कौन सा पटकोई पहाड़ियों से संलग्न नहीं है?

29 / 40

निम्न में कौन सा हिमनद सबसे बड़ा है?

30 / 40

निम्न में से कौन सी ठंडी धारा है?

31 / 40

निम्नलिखित में से कौन-सा सामान्य अपरदन चक्र की तरुणावस्था की विशेषता नहीं है?

32 / 40

जैवमंडल में में एक ही जाति की संख्या को कहते है?

33 / 40

टेलीग्राफ पठार स्थित है?

34 / 40

आल्पस पर्वत में मैटरहार्न एक उदाहरण है :

35 / 40

रोन घाटी में कभी-कभी नीचे की ओर बहने वाले ठंडे स्थानीय पवन को कहते हैं :

36 / 40

राज्य के जैविक सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया था?

37 / 40

एलनिनो के सम्बन्ध में निम्न कथनों में से कौन एक सही नहीं है?

38 / 40

सम्भाव्यवाद की संकल्पना किसने दी थी?

39 / 40

मृदा में उपस्थित कुल जल की मात्रा को कहते है?

40 / 40

निम्नांकित सिद्धान्तों में से किसे हैरी हेस ने प्रतिपादित किया था ?

Email के द्वारा Result पाने के लिए Name और Email भरे।

Your score is

The average score is 0%

Give your feedback and ratings.

  • Pos.
    Name
    Score
    Duration
  • There is no data yet

विशेष अनुरोध :-

  • आपको हमारी Test Series अच्छी लगे तो अपने दोस्तों और सहपाठियों को भी इसकी जानकारी दे ताकि वो भी इसका लाभ ले सके।
  • Mock Test में कही भी कोई त्रुटि मिले तो इसकी जानकारी हमें कमेंट या Facebook के माध्यम से दे।
  • Test Series को और बेहतर बनाने के लिए अपना सुझाव अवश्य दे।

 धन्यवाद।


Share
Previous articleMock Test for UGC NET, UPSC and other competitive exams : 8. Geography – भूगोल
Next articleMock Test for UGC NET, UPSC and other competitive exams : 10. Geography – भूगोल
नमस्कार दोस्तों। HindiMedium.iN पर आपका स्वागत है। मै इस वेबसाइट का Founder, Author और Editor हूं। मैं Geography और Tourism दोनों विषयों से पोस्ट ग्रेजुएट होने के साथ साथ Geography से UGC NET-JRF Qualified हूं। वर्तमान में भूगोल विषय से शोध (PhD) कार्य में संलग्न हूं। मुझे Geography पढ़ना और पढ़ाना अच्छा लगता है। Geography में किसी भी तरह का सहयोग के लिए आप हमसे Contact कर सकते हैं। धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here